Uncategorized

“मर जाहूँ तोर मया म” का गाना ‘कनिहा ले बेनी झूलाये कैसे’ 1 मिलियन से अधिक व्यूह पार …

img 20250814 wa01008386578366820975963 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छॉलिवुड सिनेमा के सुपरस्टार लक्षित झाँजी जहां भी जाते हैं, अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं।उनके गानों और फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है। चाहे उनका डांस हो, अभिनय हो या देसी अंदाज हर रूप में लोग उन्हें पसंद करते हैं. हाल ही में लक्षित झाँजी और आरवी सिन्हा का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।रछॉलीवुड जगत में एक नई फिल्म दस्तक देने जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
गाना सुनने के लिए लिंक को टच करें 🖕

इस फिल्म का नाम ‘मर जाहु तोर मया म’ है जिसे अखिलेश कोमल ने डायरेक्ट किया है और BTS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फ़िल्म के निर्माता है। ये एक प्रेम कहानी और पारिवारिक फिल्म है जिसका पहला गाना मेकर्स ने एवं गाना यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है, रिलीज के कुछ दिनों मे ही 1 मिलियन से ऊपर व्यूह हो चूका हैँ और दर्शकों क प्यार भी मिल रहा हैँ, लक्षित-आरवी की जोड़ी का जलवा ‘कनिहा ल बेनी झूलाये कैसे’ एक धमाकेदार छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गीत है जिसे खूबसूरत आवाज दी है छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री की फेमस सिंगर कंचन जोशी और मेलोडी किंग सुनील सोनी ने इस गाने में ‘लक्षित’ और ‘आरवी’ अपनी दिलकश अदाओं और देसी ठुमकों से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

गाने के लिरिक्स दिलीप कौशिक ने लिखे हैं। म्यूजिक दिया है घनश्याम गंधर्व ने और डांस को कोरियोग्राफ बाबा बघेल ने किया है। कुल मिलाकर यह गाना हर एंगल से एंटरटेनिंग है और आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा। ‘मर जाहुँ तोर मया म’ एक इमोशनल और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर 31 अक्टुबर 2025 को दस्तक देगी। साल 2025 की शुरुआत से ही सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं।इस साल कई मोस्ट अवेटेड फिल्में भी पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं।इन फिल्मों का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। इस लिस्ट में सुपरस्टार लक्षित झाँजी और एक्ट्रेस आरवी सिन्हा की फ़िल्म ‘मर जाहूँ तोर मया म’ भी शामिल हैं।

Related Articles