

चांपा। तिलक राम बूंद राम शा.कन्या पू्र्व माध्यमिक शाला मे हर्षोल्लास के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।सर्वप्रथम शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी कृष्ण कुमार देवांगन द्वारा ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण पश्चात समवेत स्वर मे राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे शाला के पूर्व प्रधान पाठक शिव कुमार जायसवाल ,शाला प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनंत थवाईत,वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन भी उपस्थित थे।


ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान पश्चात भारत माता एवं सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई।शाला परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थित अतिथियों का तिरंगा बैच लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात शाला की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.समारोह का संचालन राज्यपाल पुरुस्कृत शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल ने किया एवं आभार प्रगट शाला की प्रधान पाठक श्रीमती अपरा दीवान ने किया।
अल्प समय मे बिना सुसज्जित मंच के छात्राओं द्वारा गीत संगीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कृति की सोंधी महक बिखराना सराहनीय था।अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे शाला की गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए वर्तमान मे शाला को सुव्यवस्थित रखने की दिशा मे कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को उपहार स्वरूप कापी भेंट किया। अंत मे मिष्ठान के रूप मे बूंदी वितरण किया गया।
समारोह को सफल बनाने मे रविन्द्र राठौर,नागेश देवांगन सत्यभाभा जायसवाल रामाधार यादव,रागिनी चतुर्वेदी, जुति लाल देवांगन, राधाबाई देवांगन भूषण देवांगन आदि का विशेष सहयोग रहा।