

चांपा। बीती रात चांपा के शनि मंदिर गेट के पास स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले मंदिर के गेट पर लगे स्वस्तिक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखी दान पेटी को तोड़कर नकदी रकम ले उड़े। इसके अलावा चांदी का छत व अन्य सामान भी चोरी कर लिया गया है।


घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक अंदर चोरी करता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा बाहर खड़ा है।

सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरी गए सामानों और नगदी की सही जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। यह घटना लोगों में आक्रोश और चिंता का विषय बनी हुई है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल भी अब चोरों के निशाने पर आ गए हैं।