Uncategorized

किसानों को खाद की न हो परेशानी, हर घर नल-जल योजना की होगी सख्त मॉनिटरिंग, सभी विभागो को विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करें – सांसद …

img 20250916 wa00855787155467242564338 Console Corptech

जांजगीर चांपा। लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद श्रीमती जांगड़े ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान सांसद ने हितग्राहियों को जनसंपर्क अनुदान राशि का चेक वितरण किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस दौरान दिशा समिति के सदस्यगण विधायक जांजगीर चांपा ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल, सर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, सरपंच, गुलजार सिंह, संजय रामचन्द्र अग्रवाल, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, वनमण्डलाधिकारी हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250916 wa00866104487207673007390 Console Corptech

सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गाें के उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समय-सीमा में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित आवास प्लस पोर्टल में अब लाभार्थियों को नॉमिनी दर्ज कर सकते है। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने किसानों को सुविधाओं के लिए सहायता केन्द्र स्थापित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद उपलब्धता में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

img 20250916 wa00877510875405359976835 Console Corptech

सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-जल योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने का कार्य तेजी गति से किया जाए। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराना है। जिले में हर घर नल-जल योजना के कार्यों की सख्त मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण कार्यक्रम एवं कुपोषण उन्मूलन पर विशेष चर्चा की गई। सांसद ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तक पहुँच सुनिश्चित करने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि कुपोषण मुक्त अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और पोषण पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से बच्चों एवं माताओं को पौष्टिक आहार, कुपोषण उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सांसद ने कहा कि मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूरी-मूलक कार्य किया जाय, ताकि ग्रामीणों को अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। बैठक में स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि समूहों को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा बैंक लिंकेज के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

img 20250916 wa00846226378524258395125 Console Corptech

विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप ने खाद भंडारण एवं वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि कृषि कार्यों में किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग एवं सहकारी समितियों द्वारा किसान पंजीयन शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए। विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय) की समीक्षा करते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने, जिले की सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर करने कहा। इसके अलावा सेवा सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता, आवास प्लस योजना में नॉमिनी, एग्रीस्टैक पंजीयन सहित अन्य विभिन्न विषयो पर चर्चा की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी ने शिक्षा, सड़क, जल जीवन मिशन, यातायात व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान नियमित रूप से चलाया जाए।

विद्यालय परिसर, रसोई घर और शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। समिति के सदस्यों के धान उठाव कार्य के लिए परिवहन व्यवस्था, सुरक्षा करने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग, शिक्षा, जल संसाधन, पशुपालन और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में विभिन्न सुझाव दिए।

Related Articles