Uncategorized

अवैध लोहा स्क्रैप पाइप जब्त, थाना सारागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई …

img 20250918 wa00951344436433807597416 Console Corptech
जांजगीर-चांपा। थाना सारागांव पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे लोहा स्क्रैप पाइप जप्त करने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कोनियापाठ में एक माजदा वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजी 7529 कीचड़ में धंस गया है, जिसमें बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप पाइप सीमेंट युक्त अवस्था में भरा हुआ है।

वाहन चालक सुरज साहू पिता दयाराम साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी डुमरपारा थाना बाराद्वार, जिला शक्ति से पूछताछ में पता चला कि वाहन को माल मालिक लखन लाल डडसेना पिता माधव लाल डडसेना, निवासी बम्हनीडीह, हाल निवासी कोनियापाठ के कहने पर किराये में लाया गया था। जांच में पाया गया कि वाहन में कुल 14,490 किलोग्राम लोहा स्क्रैप पाइप भरा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 1,10,890 रुपये आंकी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250918 wa00964968306522286072439 Console Corptech

माल के संबंध में चालक या मालिक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। बिल और काटा पर्ची की जांच में भी अनियमितता पाई गई। आशंका जताई जा रही है कि माल चोरी का हो सकता है या किसी अन्य अपराध से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए धारा 106 बीएनएसएस के तहत माल जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है।फिलहाल, माल मालिक को नोटिस जारी कर कागजात की जांच की जा रही है तथा विभिन्न विभागों से सत्यापन और पत्राचार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस कार्रवाई में निरीक्षक सुभाष चौबे, सउनि के.के. कोसले, प्रधान आरक्षक अर्जुन जांगड़े, आरक्षक शंकर, जयकिशन खुटे एवं गोवर्धन टाइगर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles