Uncategorized

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विकासखंड स्तरीय निबंध , वाद विवाद एवं चित्रकला का हुआ आयोजन …

img 20251110 wa00313479233289043765786 Console Corptech

चांपा। सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर विकासखंड स्तरीय निबंध , चित्रकला , वाद विवाद प्रतियोगिता एवं उनके जीवन पर लोक नाटक का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया । इसमें मिडिल , हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्रों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

आयोजन का शुभारंभ बीईओ रत्ना थवाईत बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , उमेश दुबे , विक्की चंद्रा के आतिथ्य में हुआ । प्रतियोगिता में छात्रों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर निबंध लिखे और शानदार चित्र बनाया । वाद विवाद में भी छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी । इस अवसर पर बीईओ रत्ना ने संबोधित करते हुए बताया कि वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रथम गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में देश के लिए उत्कृष्ट कार्य किया । उन्होंने भारत की 562 रियासतों को एक साथ भारत मे एकीकृत किया था । खेड़ा सत्याग्रह की सफलता के बाद उन्हें लौह पुरुष की उपाधि से संबोधित किया गया । बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि इस राष्ट्रीय अभियान का लक्ष्य युवाओं में सरदार पटेल के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देना है ।इसका उद्देश्य युवाओं को एक भारत , श्रेष्ठ भारत के संकल्प से जोड़ना है । मिडिल स्तर पर चित्रकला में प्रथम अंशु पांडेय , द्वितीय अजित कुमार कंवर , संगीता केंवट , निबंध में अर्चना पटेल , द्वितीय परिधि सूर्यवंशी ने प्राप्त किया । वही हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर चित्रकला में राशि कुम्हार प्रथम , आरुषि कुर्रे द्वितीय , निबंध में रंजीत कुमार गढ़ेवाल प्रथम , गीतांजलि खूंटे द्वितीय वाद विवाद प्रतियोगिता में लक्की सूर्यवंशी प्रथम एवं साक्षी कंवर द्वितीय स्थान प्राप्त की ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सभी विजयी छात्रों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । निर्यायक दल में उमेश दुबे , सुशील शर्मा गोविंद सूर्यवंशी , शरद चतुर्वेदी , अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के राहुल शामिल थे । इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे

Related Articles

प्रातिक्रिया दे