Uncategorized

बीबी फातिमा ह्यूमेनिटी फ़ाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित …

img 20251116 wa00101590352147258914469 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। बीबी फातिमा ह्यूमेनिटी फ़ाउंडेशन जांजगीर-चांपा द्वारा वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इंसानियत, इल्म और समाज सेवा को समर्पित संस्था ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और समाजसेवियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम में मेधावी छात्र सम्मान, आजीवन उपलब्धि पुरस्कार तथा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान किए गए। फ़ाउंडेशन के सदस्य नमीरा मेमन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी “हौसलाअफ़ज़ाई” कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और संस्था आगे भी शिक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं मानवता से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने ऐसे आयोजन जारी रखेगी।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

समारोह की मुख्य अतिथि जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी रहीं। उन्होंने कहा कि जिले की महिलाएं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सम्मान और प्रेरणा का संदेश दे रही हैं, यह गर्व की बात है। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती शैलजा बाजपेई और श्रीमती करामेला भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। फ़ाउंडेशन की सदस्य शाहीन परवीन, रजिया अंजुम शेख, नमीरा मेमन, नाज़िया नौरिश अंसारी, तल्क़ुम शेख, हनीफा परवीन और खुशबू बाजी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

img 20251116 wa0003103042370150597549 Console Corptech

इस वर्ष ए.एम.पी. नेशनल अवार्ड इन सोशल एक्सीलेंस फ़ाउंडेशन को प्राप्त हुआ, साथ ही श्रीमती रजिया अंजुम शेख को चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्रीमती शैलजा बाजपेई को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रीमती योगेश्वरी तिवारी, भावना मशिह, फरीदा कुरैशी, शबाना बानो खान और अकबरा खान जैसी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इसी तरह 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 25 छात्राओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नमीरा मेमन ने किया तथा आभार प्रदर्शन मसिह मैडम ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती रजनी देवांगन, पार्षद पुष्पा सिंह,पूनम राय,जय मोंटू गोपाल,रेखा कर्ष,अंजू चंद्रिकापूरे,डॉ. धनेश्वरी जागृति,श्रीमति संगीता पांडेय अभिभावक, विद्यार्थी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे