Uncategorized

ग्राम पंचायत कुलीपोटा में नवीन पंचायत भवन निर्माण से निखरी ग्राम विकास की दिशा …

img 20251119 wa00258615618780071093432 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुलीपोटा ग्राम पंचायत कुलीपोटा का क्षेत्रफल लगभग 250 हेक्टेयर है, जहां लगभग 2200 की आबादी निवास करती है। इस पंचायत में 9 महिला एवं 9 पुरुष पंच निर्वाचित हैं। पंचायत भवन पिछले 15 वर्षों से जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण ग्राम सभा व अन्य बैठकें अन्य स्थलों पर आयोजित करनी पड़ती थीं। ऐसे में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से नवीन पंचायत भवन का प्रस्ताव तैयार कर निर्माण कार्य मनरेगा, गौण खनिज एवं 15वें वित्त आयोग के अभिसरण से पूर्ण किया गया है। आज इस नवीन पंचायत भवन में ग्राम सभा के साथ अन्य बैठकों का आयोजन होने लगा और लोगों को अपने कार्यों को पूरा करने में आसानी हुई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

बलौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुलीपोटा में नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कर प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के पश्चात् जिला पंचायत से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की गई। इस कार्य के लिए मनरेगा से 10 लाख, गौण खनिज से 5.79 लाख एवं 15वें वित्त आयोग से 2.51 लाख की राशि स्वीकृत की गई। कुल 18.30 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार कार्य प्रारंभ तिथि 05 नवम्बर 2024 रखी गई। कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक के मार्गदर्शन में योजना अनुसार निर्माण प्रारंभ किया गया। कार्य के प्रारंभ में मिस्त्रियों की उपलब्धता एक चुनौती रही। पंचायत द्वारा समन्वय स्थापित कर तीन मिस्त्रियों की व्यवस्था की गई और तत्पश्चात् कार्य शुरू कराया गया। तकनीकी सहायक द्वारा ले-आउट प्रदान करने के बाद कार्य को मनरेगा श्रमिकों एवं मिस्त्रियों के सहयोग से शुरू किया गया। कुछ ही दिनों में पंचायत भवन का कार्य पूर्ण कर लिया गया। कार्य के दौरान कुल 784 मानव दिवस सृजित हुए तथा 18 मनरेगा श्रमिक परिवारों को रोजगार मिला। कार्य पूर्ण होने के पश्चात् ग्राम पंचायत कुलीपोटा को एक सुदृढ़ एवं आकर्षक पंचायत भवन प्राप्त हुआ है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech
img 20251119 wa00265088770461611555314 Console Corptech

सरपंच बताती हैं कि पहले जर्जर भवन के कारण ग्राम सभा एवं अन्य बैठकें अन्य स्थलों पर आयोजित करनी पड़ती थीं, जिससे काफी असुविधा होती थी। अब नवीन पंचायत भवन के बन जाने से बैठकें, ग्राम सभा, ई-केवाईसी कार्य, मनरेगा समीक्षा एवं रोजगार दिवस आयोजन सभी एक ही स्थान पर सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो रहे हैं। पंचायत भवन निर्माण से पंचायत की प्रशासनिक गतिविधियों में पारदर्शिता और दक्षता आई है। आज ग्राम पंचायत कुलीपोटा में जब भी ग्राम सभा या पंचायत बैठक आयोजित होती है, तो ग्रामवासी गर्व महसूस करते हैं कि उन्होंने अपने सामूहिक प्रयासों से एक सशक्त और आधुनिक पंचायत भवन का निर्माण कराया है। यह भवन न केवल पंचायत का कार्यस्थल है बल्कि ग्राम के विकास, पारदर्शिता और जनभागीदारी की मिसाल भी बन चुका है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे