महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय में आनंद मेला, छात्राओं की प्रतिभा ने जीता सबका दिल …



चांपा। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में शनिवार 22 नवम्बर 2025 को आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में छात्राओं की रचनात्मकता और उत्साह देखते ही बन रहा था।

आनंद मेला का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य श्रीमती कृष्णा प्रधान ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में रचनात्मक कौशल, आत्मविश्वास और सहभागिता को बढ़ावा देते हैं।मेले में छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के स्वनिर्मित व्यंजन मुख्य आकर्षण रहे। बड़ी संख्या में पहुंचे अभिभावकों और नगरवासियों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।कार्यक्रम को अनिल कुमार सराफ, ममता जायसवाल और पी. के. आदिले ने भी संबोधित किया। संचालन का दायित्व विनोद कुमार शर्मा और बी. पी. पटेल ने सफलतापूर्वक निभाया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति से वार्ड 10 की पार्षद श्रीमती भगवती, वार्ड 11 के पार्षद पवन साहू, सुनयना बरेठ, बबली पटेल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक परमेश्वर स्वर्णकार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संतोष देवांगन,अनिल सराफ, विनोद कुमार शर्मा, अशोक जाटवर, बलभद्र प्रसाद देवांगन, बी. पी. पटेल, शैल मरकाम, पी. के. आदिले, आरती सेन, अर्चना साहू, बबली राठौर, ममता जायसवाल, दीपक साहू, संजय देवांगन, डी. वैष्णव, सुरेन्द्र साहू, प्रेमा गरूड़, सोहन लाल और सूरज कुर्रे सहित विद्यालय के शिक्षक–कर्मचारी एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।




