मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में मारपीट करने वाली दो लड़कियां गिरफ्तार, तीन लड़कों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई …



चांपा। मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाली दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


पीड़िता ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 दिसम्बर 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे वह मुकुंद मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर के पास खड़ी थी। उसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो लड़कियां वहां पहुंचीं और गाली-गलौज करने लगीं। मना करने पर दोनों ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। कुछ समय बाद दोनों लड़कियों ने अपने परिचितों को भी मौके पर बुला लिया, जिसके बाद पीड़िता और उसकी बहन के साथ अश्लील गाली-गलौज एवं मारपीट की गई।

हल्ला होने पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तथा किसी दर्शक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया।
मारपीट में सहयोग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें—
1. राहुल बरेठ, उम्र 21 वर्ष, निवासी महुदा, चांपा
2. राहुल बरेठ, उम्र 22 वर्ष, निवासी महुदा, चांपा
3. रामधन बरेठ, उम्र 39 वर्ष, निवासी महुदा, चांपा
इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा, उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, उप निरीक्षक सिलमनी टोप्पो, आरक्षक वीरेश सिंह एवं भूपेंद्र गोस्वामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।





