

चांपा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत के 13 दिसंबर को जन्मदिवस के अवसर पर उनके भावनात्मक संदेश के अनुरूप कांग्रेसजनों द्वारा सेवा कार्य किया गया। डॉ. महंत ने अपने जन्मदिन पर लोगों से व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देने के बजाय जरूरतमंदों की सहायता करने अथवा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण करने की अपील की थी।

इसी भावना के तहत शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय चिकित्सालय में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों को कंबल वितरित किए गए। यह कंबल वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद नागेंद्र गुप्ता के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने डॉ. चरणदास महंत के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी, जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व आयोग सदस्य विष्णु विश्वकर्मा, चांपा ब्लॉक मंडल अध्यक्ष अनिल मोदी एवं राज सरोज, जिला उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, किशन सोनी, नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडेय, पार्षद ललित देवांगन, तमिन्द्र देवांगन, पवन साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, पवन आर्य, गिरधर देवांगन, राजेश्वर मिश्रा, श्रीमती रामबाई स्वर्णकार, पूर्व पार्षद डुग्गु प्रधान, गोविंद देवांगन, अनिता प्रकाश, गोविंदा वैष्णव, इकबाल अंसारी, जफर अंसारी, राकेश जोशी, परदेशी केंवट, विष्णु गाड़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
“कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉ. चरणदास महंत के विचारों के अनुरूप सेवा और संवेदना के माध्यम से जन्मदिन मनाना समाज के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है।”





