

जिला मुख्यालय के समीप के ग्राम सिवनी नैला में अज्ञात तत्वों द्वारा पराली जलाए जाने से अचानक आग बेकाबू हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।
घटना के संबंध में ग्रामीण चंद्रमणी मोंगरे ने बताया कि यदि वह खाना खाने के लिए घर नहीं आते तो आग पर नजर ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि आग उनके घर, ट्रैक्टर सहित आसपास की संपत्ति को अपनी चपेट में ले सकती थी। आग देखते ही उन्होंने तत्काल उसे बुझाने का प्रयास शुरू किया।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चंद्रमणी मोंगरे ने तुरंत गांव के उपसरपंच शुभांशु मिश्रा को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपसरपंच द्वारा आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग लगने की जगह के पास ही मंडी में लाखों क्विंटल धान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ सकता था। इसके अलावा समीप ही अस्पताल भी स्थित है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।
ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों ने पराली जलाने वाले अज्ञात तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से कोई बड़ी अनहोनी न हो।
समय रहते की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन यह घटना प्रशासन और ग्रामीणों दोनों के लिए चेतावनी है कि पराली जलाने जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई











