

जांजगीर-चांपा। शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने एवं उसके साथ अनाचार करने के गंभीर मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रदीप ताम्रकार (20 वर्ष) निवासी भाटापारा नैला, जांजगीर द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर डरा-धमकाकर अपने साथ ले जाया गया और उसके साथ अनाचार किया गया। पीड़िता की सूचना पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली सुश्री योगिता बाली खापर्डे को दी गई। अधिकारियों द्वारा आरोपी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
निर्देशों के पालन में सिटी कोतवाली पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी अपने घर से फरार मिला, जिसे घेराबंदी कर नैला क्षेत्र से पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर तथा डरा-धमकाकर अनाचार करने का अपराध स्वीकार किया।पुलिस ने आरोपी को धारा 64(2)(m), 351(3) बीएनएस तथा 4 एवं 6 पोक्सो एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक भीमसेन राठौर एवं आरक्षक शंकर राजपूत का विशेष योगदान रहा।






