20 लाख से अधिक की लूट व अपहरण कांड का फरार आरोपी मास्टरमाइंड गिरफ्तार,चांपा पुलिस को बड़ी सफलता…




(सूत्रों के अनुसार): चांपा। थाना चाम्पा क्षेत्र में हुए 20 लाख रुपये से अधिक की सनसनीखेज लूट व अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले के मास्टरमाइंड व फरार आरोपी सुनील कुर्रे को चांपा पुलिस ने पकड़ लिया है।


आरोपियों द्वारा प्रार्थी की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर पहले अपहरण किया गया और फिर जबरन कार में बैठाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इतना ही नहीं, आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से मैनपाट की गहरी खाई में धक्का भी दे दिया था।पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से लूट की कुल नगदी 13,75,000 रुपये, अपहरण में प्रयुक्त एक वेन्यु कार, एक चाकू, बेसबॉल स्टिक एवं 05 नग मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी: इस प्रकरण में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें योगेश रात्रे उर्फ छोटे, पिता नरसिंग रात्रे, उम्र 32 वर्ष, निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर, जमुना सेवायक, पिता गणेश सेवायक, उम्र 25 वर्ष, निवासी चरणनगर चाम्पा, थाना चाम्पा, महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाऊ, पिता कांशीराम दिवाकर, उम्र 19 वर्ष, निवासी चरणनगर चाम्पा और अमीर मिरी उर्फ भोलू, पिता मनोज मिरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर शामिल हैं।
प्रकरण के प्रार्थी हरीश देवांगन, निवासी चाम्पा, ने थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह विगत 4-5 वर्षों से मेसर्स अरविंद इंडस्ट्रीज चाम्पा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है और कैश कलेक्शन का कार्य करता है। दिनांक 09.01.2026 को सुबह करीब 10.30 बजे वह मोटरसाइकिल से सक्ती कलेक्शन के लिए निकला था। सक्ती में विष्णु पेट्रोल पंप के मालिक आनंद अग्रवाल से 15,66,200 रुपये तथा ठठारी में बंशीधर हार्डवेयर के मालिक कैलाश कुमार देवांगन से 4,52,500 रुपये नगद संग्रह कर कुल 20,18,700 रुपये लेकर चाम्पा लौट रहा था।
दोपहर करीब 3.30 बजे ग्राम कोसमंदा मेन रोड तालाब के पास एक काले रंग की कार (क्रमांक सीजी 11 बीएन 13, जिसके अंतिम दो नंबर ढंके हुए थे) ने उसे रोका। कार सवार आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्ची पावडर जैसा पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह मोटरसाइकिल खड़ी कर आंख साफ करने लगा। इसी दौरान तीन आरोपियों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया और विरोध करने पर जबरन उसे कार में बैठाकर मोबाइल छीन लिया।आरोपी उसे डरा-धमकाकर मारपीट करते हुए रात करीब 9 बजे मैनपाट के सेल्फी पॉइंट के पास ले गए और गहरी खाई में धक्का देकर फरार हो गए। हरीश पूरी रात खाई में पेड़ के सहारे फंसा रहा। सुबह किसी तरह सड़क पर पहुंचा और लिफ्ट लेकर कापू गया, जहां एक कंप्यूटर दुकान से मोबाइल लेकर अपने कार्यालय को घटना की सूचना दी।

दिनांक 10.01.2026 को शाम थाना चाम्पा पुलिस उसे लेकर मैनपाट पहुंची, जहां उसने घटना स्थल की निशानदेही की। इसके बाद चाम्पा लौटकर उसका बीडीएम अस्पताल में उपचार कराया गया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे, जिससे वह बेहद डरा और सहमा हुआ था।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की और क्रमशः आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए अब मास्टरमाइंड सुनील कुर्रे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।







