Uncategorized

जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 77 वां गणतंत्र दिवस …

img 20260126 wa00691390876447919665398 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में हर्ष फायर के साथ शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। साथ ही मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा आम नागरिकों के नाम संदेश का वाचन किया। श्री चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजन को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र, झांकी एवं परेड में विजेता टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20260126 wa00724007485326918976402 Console Corptech

इस दौरान विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप,पूर्व सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी. सत्यलता आनंद मिरी, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढेवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर, सुश्री आशा साव, श्रीमती प्रियंका पुष्पेंद्र सिंह, राज कुमार साहू, अमर सुलतानिया, इंजी. रवि पांडेय,पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, विकास शर्मा,आशुतोष गोस्वामी, हितेश यादव, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप सहित जिला पंचायत सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह एवं दीपक यादव ने किया।

rajangupta Console Corptech
img 20260126 wa00598126946619328051394 Console Corptech

मुख्य अतिथि ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि – मुख्य अतिथि वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

परेड सीनियर में जिला पुलिस बल और जूनियर में एनसीसी ट्रूप नंबर 325 रहे प्रथम – समारोह में परेड सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल द्वितीय और तृतीय स्थान सीएएफ 11वीं बटालियन भारत रक्षित को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एनसीसी ट्रूप नंबर 325 बालक शा उ मा वि क्रमांक 1 जांजगीर को प्रथम स्थान,  एनसीसी ट्रूप नंबर 325 विंग बालिका शा उ मा वि क्रमांक 1 जांजगीर द्वितीय तथा एनसीसी ज्ञानदीप उ. मा. वि जांजगीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही परेड महाविद्यालय में एनसीसी बालक टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर प्रथम एवं एनसीसी बालिका टीसीएल महाविद्यालय जांजगीर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

img 20260126 wa00613311124425298737326 Console Corptech

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनका पब्लिक स्कूल चांपा को प्रथम स्थान – इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मनका पब्लिक स्कूल चांपा को प्रथम, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी को द्वितीय एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय ससहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी रही प्रथम- समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त पुलिस विभाग एवं तृतीय स्थान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को प्राप्त हुआ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे