थाना परिसर सक्ती से शुरू हुई सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली, कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झंडी…
सक्ती। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद अभियान के अंर्तगत यातायात नियमों का जिले भर में प्रचार- प्रसार किया जायेंगा। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने यातायात नियमों के पालन करने को प्रचार वाहन को सक्ती थाना परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बाइक सवारों की जागरूकता रैली आयोजित की गई।
रैली सक्ती थाना परिसर से निकलकर बुधवारी बाजार, हटरी चौक, कचहरी चौक रेल्वेपारा होते हुए कचहरी चौक पर समाप्त हुई। जागरूकता रैली में 25-30 बाइक सवार शामिल हुए और सड़क सुरक्षा के संदेश लिखे वाहनों से प्रचार किया गया। लोगों को दोपहिया पर हेल्मेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे थे, यातायात नियमों के पालन को निकाले गए प्रचार वाहन सड़क सुरक्षा सप्ताह में जनपद ,तहसील व कस्बों के मुख्य चौराहों पर घूम-घूमकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस विभाग परिवहन विभाग परिवहन निगम स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग सड़क निर्माण एजेंसियां एवं सूचना विभाग को पूरे सप्ताह में कार्यक्रम की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन में पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह तथा सक्ती थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।