आगामी चुनाव के मद्देनजर युवा कांग्रेस चलाएगी बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो अभियान,चांपा में बैठक कर बनाई गई रणनीति …
चांपा। स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज युवा कांग्रेस की बैठक आहूत की गई, जिसमे युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी रूबी तिवारी, विधानसभा प्रभारी शुभानी वर्मा एवं जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा उपस्थित थे।
बैठक जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा के तहत यहां भी सहयात्रा निकाली जा चुकी है, तो वहीं आगामी चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस को बूथ जोड़ों यूथ जोड़ों की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत हरेक बूथ में पांच पुरूष और दो महिलाओं को सदस्य बनाया जाना है, जो संबंधित बूथ के सभी वोटरों के सतत संपर्क में रहेंगे। बैठक में आज युवा कांग्रेस ने इसी विषय को लेकर बैठक करते हुए रणनीति तैयार की है। गौरतलब है कि युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सभी विधनसभा स्तर पर होना है। इसी क्रम में आज चांपा रेस्ट हाउस में पहली बैठक हुई। इस कार्यक्रम का आशय यह है कि एक बूथ पर 7 लोगों की टीम बनाई जाएगी, जिसमे 5 पुरुष 2 युवतियों को शामिल किया जाएगा। आगामी चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस काम करेगी एवं सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जन जन तक पहुचाने का काम करेगी। यूथ को जोड़ने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है जिसके बैनर तले कार्य किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश महासचिव गौरव सिंह, प्रदेश सचिव सुरेश देवांगन, लाला जायसवाल, सक्ती सिंह, जय सेवायक, अनमोल महंत, अजय शुक्ला आलोक यादव, धीरज, संजय, मंगल आदि युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।