छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कलेक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा का निरीक्षण, मरीजों का समुचित इलाज एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश…

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के वार्डों एवं विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने चिकित्सकों एवं अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित ईलाज तथा समय पर भोजन, नाश्ता आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होने अस्पताल के शौचालय, स्नानागार की समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष में पहुॅचकर अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी लेने के अलावा औषधि कक्ष में उपलब्ध दवाईयों का भी अवलोकन किया। उन्होंने औषधि कक्ष के कर्मचारियों से मरीजों को वितरीत किए गए दवाईयों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने पैथाॅलाजी कक्ष, प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष एवं 10 बेड का बने आइसोलेशन वार्ड आदि का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का पड़ताल किया। कलेक्टर ने अस्पताल के वार्ड में पहुॅचकर मरीजों की ईलाज एवं उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की। पन्ना ने मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल के व्यवस्था को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।

नवीन भवन का निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन होने पर कलेक्टर हुए नाराज

मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड के लिए नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार की लापरवाही के कारण गुणवत्ताहीन एवं धीमी गति से कार्य किया जा रहा है, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने नाराजगी जाहिर करते हुए बन रहे नये भवन निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं जल्द ही पूरा करने के लिए सक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर मालखरौदा एस.डी.एम रजनी भगत ,जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, मालखरौदा तहसीलदार मींज, मालखरौदा बीएमओ कृष्णकुमार सिदार , मालखरौदा सीईओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles