छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
केंद्र सरकार का बजट मज़दूर, किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य विरोधी : प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय…
जांजगीर चांपा। केंद्र सरकार का बजट मज़दूर, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य विरोधी बजट है , उक्त बातें बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव इंजी. रवि पांडेय ने कही । उन्होंने बजट में घोषित आँकड़ों को प्रस्तुत करते हुये कहा की मनरेगा का बजट 73000 करोड़ से घटकर 60,000 करोड़ हो गया, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना– 12954 करोड़ से घटकर 10787 करोड़ , राष्ट्रीय शिक्षा मिशन–39553 करोड़ से घटकर 38953 करोड़ , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन–37160 करोड़ से घटकर 36785 करोड़ , प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना–10000 करोड़ का बजट घटकर 3365 करोड़ हुआ है ।उन्होंने कहा बजट का यह आँकड़ा केंद्र सरकार की मज़दूर किसान विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है ।