छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

क्रिप्टो करेंसी में 21 लोगों से पैसा लगवाकर ठग लिए 40 लाख, चांपा पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य लोगों की तलाश जारी…

जांजगीर चांपा। क्रिप्टो करेंसी में रुपए लगाने पर अच्छी आमदनी का झांसा देकर 21 लोगों से करीब 40 लाख रुपए की ठगी की गई। मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस के कान खड़े हो गए। पुलिस ने छानबीन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस के अनुसार चांपा के भक्तराम मेहेर पिता मागुड़ी मेहेर उम्र 49 वर्ष ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि तेजस्वी प्रसाद साहू, श्यामसुंदर जगत, किशन राजे, महेश कश्यप के द्वारा क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर बहुत अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर भक्तराम से 3,20,000 रुपए, ध्रुव प्रसाद मेहर से 320000 रुपए, संजय कसेर से 320000 रुपए, खेमचंद यादव से 320000 रुपए, हेमचंद देवागन से 320000 रुपए, शिव देवागन से 348000 रुपए,अमित कंसारी से 320000 रुपए, नारायण साहू से 320000 रुपए, सुजाता मेहर से 320000 रुपए, अभिषेक देवागन से 100000 रुपए, मो० अख्तर अंसारी से 100000 रुपए, नागेंद्र मढ़ाई से 51000 रुपए, संगीता कसेर से 50000 रुपए, टुकुना मेहर से 22000 रुपए, गांधी देवागन से 21000 रुपए, हेमकुमार देवांगन से 20000 रुपए,रूख्सार फातिमा से 12800 रुपए, शशांक कसेर से 11000 रुपए, नीलाम्बर देवांगन से 5000 रुपए कुल 39,40,800 रुपए, नगद एवं फोन में, आरटीजीएस व एनईएफटी के माध्यम से जमा कराकर धोखाधडी की गई। पुलिस ने थाना चांपा में तेजस्वी साहू, किशन लाल रात्रे एवं 02 अन्य के के खिलाफ धारा 420, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। छानबीन के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लिया गया। इसके बाद आरोपी पता तलाश के दौरान आरोपी तेजस्वी साहू उम्र 48 साल मुल निवासी ग्राम दुड़ी थाना बिलाईगढ, किशन रात्रे उम्र 49 साल मुल निवासी ग्राम खोखरा थाना जांजगीर को तलब कर पूछताछ की गई, तब उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी तेजस्वी प्रसाद साहू के कब्जे से रुपए लेनदेन का एक रजिस्टर, 01 नग मोबाईल, एक खाता पासबुक भारतीय स्टेट बैंक का एक कैंसल चेक को जप्त किया गया एवं आरोपी द्वारा अपने खाता में 20,000 रूपये राशि होना बताया गया। इसी तरह आरोपी किशन रात्रे के कब्जे से एक नग भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम, 01 नग मोबाईल को जब्त किया गया तथा आरोपी द्वारा अपने खाता में 10,000 रुपये होना बताने उक्त दोनो खाता को सीज कराने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
IMG 20230201 WA0077 Console Corptech

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, विक्टर कुजूर, म. प्र. आर श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहू, रोहित करा. दीपक राठौर, भूपेंद्र गोस्वामी, नितिन द्विवेदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles