छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

22 दिनों से लापता नाबालिक लड़की का नहीं लगा सुराग, माता पिता ने एसपी से लगाई गुहार, परिजनों का रो-रो कर हो रहा बुरा हाल…

बलौदा। बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे से अपने 15 वर्षीय नाबालिक लड़की के गुम हो जाने की लिखित शिकायत बलौदा थाने में दर्ज की गई है। साथ ही परिजनों ने पुलिस से अपने बच्ची की खोजबीन करने की गुहार लगाई है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

परिजनों ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले एक लड़के के द्वारा आए दिन इनकी लड़की को परेशान किया जाता था और इसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगा ले जाने की धमकी भी दिया जाता था । जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने पूर्व में बलौदा थाने में किए थे लेकिन गांव का युवक आपने कारनामों से बाज आया और बिना किसी के भय से रोजाना नाबालिक लड़की को बात करने लगा। अचानक एक दिन जब नाबालिक के माता पिता इलाज कराने बिलासपुर अस्पताल गए थे तो सुने पन का फायदा उठा कर उक्त युवक नाबालिक के घर के सामने आकर अपने साथ उठा ले जाने की धमकी देने लगा और जब परिजन अस्पताल से अपना इलाज कराकर वापस अपने घर पहुंचे तो नाबालिक लड़की के लापता हो जाने की खबर सुनकर इनके होश उड़ गए । जिसके बाद परिजनों ने दोबारा बलौदा थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताए की पूर्व में जिनके खिलाफ हमने थाने में लिखित शिकायत किए थे उनके द्वारा ही हमारी बेटी को बहलाफुसला कर अगवा किया गया होगा क्यों कि उक्त युवक के द्वारा ही नाबालिक लड़की को उठा ले जाने की धमकी आए दिन दिया जाता था,और जिस दिन से नाबालिक लड़की अपने घर से लापता हुई है उसी दिन से ही गांव का युवक भी लापता है, तथा लगभग 22 दिन बीत जाने के बाद भी नाबालिक लड़की का कोई सुराग नहीं मिलने से परेशान होकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी समस्या सुनाई और जल्द से जल्द सही सलामत अपनी बच्ची के खोजबीन करने की गुहार लगाई हैं,और उनको यह भी डर सता रहा है की कहीं इनके बच्ची के साथ कोई दुर्घटना ना घट जाए, बहरहाल अब देखना होगा की आखिर २२ दिन से लापता हुई नाबालिक लड़की के बारे में पुलिस कब तक कोई सुराग जुटा पाएगी और कब तक परिजन भी राहत की सांस ले पायेंगे ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles