छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लाक कॉग्रेस कमेटी द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा की 4वें चरण की शहर में पदयात्रा सम्पन्न हुई …

चांपा। प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के आदेशानुसार जिला कॉग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के निर्देश पर ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा आज दिन रविवार को वार्ड नंबर 12,13,14,में भव्य रूप से हाथ से हाथ जोड़ो पद यात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा अंसारी फ्यूल्स से आतिशबाजी के साथ बेलदार पारा चौक,बी.एल.होम, घोघरांनाला होती हुई चरणनगर में सम्पन्न हुई यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

यात्रा में वार्डो के चौक चौराहों और गुड़ी में राहुल गांधी का संदेश छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं व केंद्र सरकार की गलत नीतियों और झूठ को जनता के सामने रखते हुए प्रमुखरूप से संबोधित किया।प्रभारी किशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, अखिलेश पांडेय, पार्षद डुग्गु प्रधान, अनिल रात्रे, पूर्व पार्षद हरीश पांडेय, शिवा साहू, उपकार सिंग ढिल्लो, गौतम चौहान,ने कार्यक्रम का संचालन कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी व आभार एल्डरमेन राजकुमार सोनी ने किया

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

यात्रा में प्रमुख रूप से प्रभारी किशन सोनी, नागेंद्र गुप्ता, कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत,पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद अनिल रात्रे, तमिन्द्र देवांगन, पुसऊ सिदार, अवधेश यादव, डुग्गू प्रधान, दिनेश्वर देवांगन, भीषम राठौर,एल्डरमेन राजकुमार सोनी,लता श्रीवास, श्यामलाल कुर्रे पूर्व पार्षद घनश्याम देवांगन, हरीश पांडेय शिवा साहू उपकार सिंग ढिल्लों, अंजुम अंसारी, अखिलेश पांडेय,भालचंद तिवारी, शिवशंकर निषाद, मोहम्मद अली ,रितेश शर्मा, दुर्गा कुर्रे, गौरीबाई देवांगन, मोनी पाठक, अनिल बनकर, माणिक मसीह, साजिद अली, अनिल देवांगन, गोल्डी मेश्राम, युवा नेता महेंद्र यादव, संजय साधवानी,अजय यादव, जीवन बंजारे, गौतम चौहान, राकेश जोशी, रमेश बरेठ, आदर्श पांडेय, छबिलाल पटेल बसन्त भार्गव, इतवारी यादव, राम साधवानी, अजय रात्रे, सतीश कुमार, मंगल जांगड़े, धनिष्वर भाई, भीमा भाई, बादल भाई, महावीर, दिलहरण, जोगु भाई, सरजू पटेल, संजय भाई, सागर पटेल, पृथ्वी, उत्तम, रवि, संजीत, राजेश, ललिता सेन, प्रशांत राजपूत, दीपक कश्यप, संजय सिदार, चेतन साहू, रमेश सांवरा, आदित्य साहू, पंकज साधवानी, सुमित दास, जय सेवायक, व भारी संख्या में कांग्रेसजन, उपस्थित रहे

Related Articles