छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बैठक में बनाई गई कार्ययोजना…

जांजगीर-चांपा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वाँ राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में 24, 25 एवं 26 फरवरी 2023 को आयोजित है और इसके साथ ही रायपुर के जोरा ग्राऊंड में विशाल आमसभा 26 फरवरी को दोपहर 02 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है। इस सिलसिले में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सर्किट हाऊस जांजगीर में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी छत्तीसगढ़ राज्य को मिलना हम सब कांग्रेसजनों के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व की बात है। इस आयोजन से प्रदेश के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अति-उत्साह है, किन्तु भारतीय जनता पार्टी को यह रास नहीं आ रही है और इसीलिए अधिवेशन के पूर्व कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को ई.डी. के माध्यम से प्रताड़ित किये जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम सफल न हो सके, परन्तु कांग्रेस के कार्यकर्ता भा.ज.पा. के इस चाल को समझ रहे हैं और दुगुनी जोश के साथ लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह और शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शिशिर द्विवेदी एवं आभार प्रदर्शन दिनेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, फ्रंटल ऑर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधिगण और अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Related Articles