चांपा। पर्यावरण सरंक्षण को लेकर भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन लाइफ- लाइफ स्टाइल फार इनवायरमेंट थीम के तहत शासकीय प्राथमिक शाला सोंठी के सहायक शिक्षक ममता जायसवाल के घर पर संचालित समर कैंप के बच्चों द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया । बच्चों के द्वारा पौधरोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । ममता जायसवाल ने बच्चो को मिशन लाइफ ( पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के थीम पर बच्चों के बीच पर्यावरण के संरक्षण व महत्व को बताते हुए चित्रकला एवं पेंटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लिया और उस थीम पर बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण , जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण को अपने अपने थीम पर उकेर कर सन्देश दिया । इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । बच्चो ने बताया कि हम सबको एक एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए तथा बच्चो ने अपने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाने की बात भी कही । मिशन लाइफ के तहत बच्चो ने स्कूल की साफ सफाई , पानी बचाव , प्लास्टिक मुक्त स्कूल , पर्यावरण बचाव का संकल्प लिया ।