खरसियाछत्तीसगढ़

दिल्ली में जेश केशरवानी ने अपनी काबिलियत से हासिल किया गोल्ड मेडल, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन..

0 दिल्ली को हराते हुए शानदार जीत हासिल की, ऑल ओवर इंडिया में प्रथम स्थान लाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

खरसिया। छत्तीसगढ़ की होनहार बेटी जेश केशरवानी ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए आज 6वे मैच में दिल्ली राज्य के साथ खेलते हुये शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

इस प्रकार जेश केशरवानी ने 6 में से 5 अंको के साथ बिहार राज्य, पांडिचेरी राज्य,दादर नागर हवेली राज्य, केरल राज्य, दिल्ली राज्य कुल 5 राज्य को हराकर जबरदस्त जीत हासिल की। जेश केशरवानी ने ऑल ओवर इंडिया में एसजीएफआई स्कूल नेशनल चेस बोर्ड प्राइस विनर (सिक्वंस 4) “गोल्ड मेडल” फर्स्ट रैंक पोजिशन बनाई है। फिल्म निर्माता गायत्री राजेश केशरवानी की होनहार बिटिया नेशनल चेस प्लेयर जेश की इस शानदार जीत पर उनके परिजन, नगरवासियों, नगर सरकार में अध्यक्ष राधा सुनील शर्मा एवम् नगर की सक्रिय पार्षद रिया रीतेश श्रीवास्तव ( सदस्य रेल मंडल उपभोक्ता सलाहकार समिति) पार्षद गण ने बहुत बहुत बधाई दी, उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Related Articles