छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

नाचा के बैनर में हुआ छत्तीसकोस एप का शुभारंभ, विभिन्न सम्मान से नवाजे गए कई बड़ी हस्तियां…

अरविन्द तिवारी@रायपुर। नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन एनआरआई एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (नाचा) के तत्वावधान में छत्तीसकोस एप का शुभारंभ किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ ही प्रदेश की बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनी। गरिमामय कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सतीश जैन और सुधीर शर्मा को ग्लोबल छत्तीसगढ़ी साहित्य रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा अर्चना से की गई। मुख्य अतिथि नाचा की फाउंडर श्रीमती दीपाली सरोगी मंच पर उपस्थित थीं। साथ ही नाचा के कोषाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा , सलाहकार अभिजीत जोशी , मिशिगन चेपटर के अध्यक्ष दिलीप तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के आई स्टोर से डाऊनलोड करके उपयोग में लाया जा सकता है। इस एप को छत्तीसगढ़ी अमेरिकन कंपनी लॉजिक वाइड सर्विस ने डेवलप की है। छत्तीसकोस एप की सफलता के लिये इंडियन कंसल जनरल शिकागो सोमनाथ घोष और छत्तीसगढ़ सरकार में संस्कृति मंत्री अमरनाथ भगत ने वीडियो सन्देश भेजकर शुभकामना संदेश प्रेषित की है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

साहित्यकारो का हुआ सम्मान

साहित्य से जुड़ी रचनाओं को भी इस एप में सम्मिलित किया गया है। एप में साहित्यकारो के उत्कृष्ट योगदान के लिये श्रीमती सरला शर्मा , रामनाथ साहू , सुशील भोले ,श्रीमती गीता शर्मा , श्रीमती तुलसी तिवारी , श्रीमती दीपाली ठाकुर , सुधीर शर्मा , परदेसी राम वर्मा , शोभामोहन श्रीवास्तव , मोहन श्रीवास्तव , अरुण कुमार निगम ,श्रीमती सविता पाठक , श्रीमती अमिता रवि दूबे , श्रीमती सुमित्रा कमाडिया ,श्रीमती आशा देशमुख , अनिल भतपहरी , आशीष सिंग , शिव कुमार पांडेय , रुद्रनारायण पाणिग्राही , गीतेश अमरोहित को सम्मानित किया गया। छत्तीसकोस ऐप टीम में बहुमूल्य योगदान के लिये छत्तीसकोस की चेयरपर्सन श्रीमती मीनल मिश्रा और छत्तीसकोस को श्रीमती शशि साहू ,छत्तीसकोश को – चेयरपर्सन तीजेंद्र साहू को सम्मानित किया गया।अनुपस्थिति में सम्मान लेने के लिये श्रीमती मीनल मिश्रा के पिताजी अरुण शर्मा , श्रीमती शशि साहू के पिताजी राम नारायण साहू और तीजेंद्र साहू के पिताजीदीनदयाल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों में श्रीमती माननीय किरणमयी नायक , विकास उपाध्याय और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और पद्मश्री शामिल हुये। विशेष अतिथि के रूप में सुशील त्रिवेदी , मीर अली , चितरंजन कर और मैट्स यूनिवर्सिटी कुलपति केपी यादव शामिल हुये।पदम्श्री सुरेंद्र दुबे किसी कारणवश उपस्थित नही हो पाये लेकिन उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिये अपनी शुभकामनायें सन्देश प्रेषित की है।दीपाली सरावगी ने “नाचा” गतिविधियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और इसके गठन के बाद से की गई अन्य पहलों को साझा किया। गणेश कर ने छत्तीसगढ़ के पीछे के दृष्टिकोण को साझा किया और साझा भाषा के लिये नवाचार की बहुत आवश्यकता क्यों है ? इस पर भी गहरा प्रकाश डाला। उन्होंने सभी आमंत्रित अतिथियों को छत्तीसकोस ऐप का लाइव प्रदर्शन भी साझा किया। रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्र मोहित , संजू और सुश्री पारची ने शब्दों का अनुवाद किया है। वहीं प्रोफेसर श्रीमती शैल शर्मा और एम.एस. गीता त्रिपाठी ने कार्यों का पुनर्जीवन कर स्वीकृति प्रदान की थी।
छत्तीसकोस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बतौर प्रयोजक अमेरिका कंपनीज लॉजिक वाइड सर्विस जीआरए ग्रुप टेकमेंट , डीट्राइब्स फाउंडेशन , आई डिलीवरी ,बिजनेस वैल्यू , गैलेक्सी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन आईएनसी , दुबेस एंटरटेनमेंट यूएसए का उल्लेखनीय योगदान रहा है। पूरे कार्यक्रम में नाचा के वाइस प्रेसिडेंट दुबई धर्मेश मानिकपुरी , कनाडा एक्जीक्यूटिव श्रीमती दीक्षा बघेल , नाचा ज्वाइंट सेक्रेटरी निर्मल साहू , डी सी नाचा एक्जीक्यूटिव श्रीमती नेहा रमानी आयोजन को सफल बनाने में अभूतपूर्व योगदान दिये हैं।अपनी वाणी से पूरे कार्यक्रम में लोगो का ध्यानाकर्षण खींचने वाली मंच संचालिका श्रीमती अनुराधा दुबे ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। साथ ही दिलीप नामपालीवार का भी विशेष योगदान रहा है। वैभव प्रकाशन(सुधीर शर्मा)और सरस्वती प्रकाशन (आकाश माहेश्वरी) का भी आभार प्रकट किया गया। छत्तीसगढ़ी से अंग्रेजी , अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी अनुवाद , शब्दकोश , छत्तीसगढ़ी किताबें , कहानियां , उपन्यास , कवितायें , त्योहार ,भाषा ट्यूटोरियल वीडियो , व्याकरण , प्रतियोगिता परीक्षा इन सभी को ई -प्लेटफ़ार्म में पढ़ने के लिये छत्तीसगढ़ का पहला ऐप छत्तीसकोस डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles