छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बरेठ समाज का संत शिरोमणी गाडगे की जयंती व युवक युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न मनाया गया…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी बरेठ समाज संभाग बिलासपुर ने समाज के राष्ट्रीय सन्त शिरोमणि गाडगे बाबा की 147 वीं जयंती और समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम पूर्ण रूप से सामाजिक रहा जिसमे अतिथि के रूप में समाज के उच्च पद पर सेवा दे रहे सम्माज के व्यक्तित्व रहे मुख्य अतिथि प्रफुल्ल रजक डिप्टी कलेक्टर, विशिष्ठ अतिथि अमृत बरेठ कार्यपालन अभियंता,भरत बरेठ पुलिस निरीक्षक,डॉ धनंजय निर्मलकर एम.डी,कु.पूजा बरेठ साफ्टवेयर डेवलपर हैदराबाद,कु.प्रगति रजक सहायक प्राध्यापक लैलूंगा,लीलाम्बरी बरेठ सहायक विस्तार अधिकारी,श्रीमती कल्पना रजक व्यख्याता रायगढ़ रहे कार्यक्रम अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रोशन लाल बरेठ ने किया समाज ने संत शिरोमणि गाडगे बाबा की जीवंत झांकी के साथ संत गाडगे युवा संघ टीम के साथ भारी संख्या शोभायात्रा निकाला जो जिला सक्ति के मुख्य मार्ग होते कार्यक्रम स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पहुँचा अतिथियों ने समाज के युवाओं को एवं उनके माता पिता को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से अपने जीवन मे सफल होने के मूलमंत्र दिए समाज के विवाह योग्य सौ पंजीकृत परिवार में से पचास युवक युवतियों में अपने परिवार के साथ परिचय दिए कार्यक्रम का संचालन संभागीय महासचिव गोपीचन्द बरेठ ने बताया कि हमारा समाज पंजीकृत समिति है 1984 से संचालित जो अभी प्रदेश के 11 जिलो के साथ 6 लोकसभा क्षेत्रों में संचालित होता है और यह कार्यक्रम पूर्व संभागीय अध्यक्ष स्व.रामसेवक बरेठ जी के कार्यकाल से प्रत्येक वर्ष आयोजित करते आ रहे है कार्यक्रम में संभागीय पदाधिकारी संतोष बरेठ कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष बलराम कर्ष,लक्ष्मण कर्ष,लेखनहर गायग्वाल, लाखाराम कर्ष,राधेश्याम बरेठ,संयुक्त सचिव पिंटू बरेठ,नरेश कर्ष,किशोर कर्ष,गीता बरेठ पूर्व अध्यक्ष सहसराम कर्ष पूर्व महासचिव मणिशंकर कर्ष, धनसिंह कर्ष,दीपक,बालकराम,पूर्व संभागीय मीडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मल,समेलाल बरेठ,जवाहर गुरुजी,ताराचंद बरेठ,कान्हा बरेठ,भगीरथी उजिर,मनोज बरेठ,सुरेश बरेठ,राजेन्द्र बरेठ,रामकिशुन बरेठ,रामदयाल,सुखेन बरेठ,विशम्भर,मनीराम,क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपाल बरेठ,छत्रपति कर्ष,महेश बरेठ,कमल कृष्ण बरेठ,तुलाराम बरेठ,यादराम बरेठ,अवधेश सोन,टीकाराम बरेठ,धर्मेंद्र बरेठ,रामचंद्र कर्ष,संतोष बरेठ,श्रवण बरेठ,कोमल कर्ष,दुर्गा निर्मलकर के साथ युवा संघ के सभी पदाधिकारी दुलेश्वर बरेठ ने अपने आर्केस्ट्रा टीम द्वारा बाबा जी महाआरती,दोहा और राज्यगीत गाये कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक संख्या में सामाजिक बंधु सम्मिलित हुए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles