छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंन्द स्कूल बम्हनीडीह में सरस्वती साइकिल वितरण एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया…

जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय बम्हनीडीह की प्राचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला एवं आए हुए अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को पुष्पार्पण कर अतिथियों को तिलक और बेच लगाकर स्वागत किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कार्यक्रम में मुख्य अतिथी एमडी. दीवान विकासखण्ड शिक्षा अधकारी बम्हनीनडीह, श्रीमती आशा साहू अध्यक्ष जनपद पंचयात, श्रीमती रथबाई जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष, गगन जयपुरिया सभापति जिला पंचायत, गुलाबुद्दीन खान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू अकेडमी, सोनू जयसवाल, आशीष तिवारी, सुरेश पांडेय थे। प्राचार्य श्वेता शुक्ला ने अपने उद्बोधन की शुरुआत जय जोहर से की और कहा कि हमे अपने छत्तीसगढ़ी भाषा पर गर्व है। हम अपने संस्था में एक दिन छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग करते हुए पढ़ाई भी कराते है। बच्चो के द्वारा छत्तीसगढ़ी में मनमोहक डांस, नुक्कड़ नाटक और कॉमेडी शो किया गया। इससे जनप्रतिनिधियों ने बहुत सराहा। जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा साहू औऱ उपाध्यक्ष श्रीमती रथ बाई जयसवाल द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन पुरुस्कार राशि प्रदान किया गया। सभापति गगन जयपुरिया ने बच्चों को कड़ी मेहनत कर अपनी पहचान बंनाने तथा गुलबुद्दीन खान ने मुख्यमंत्री के महत्वकांशी योजना आत्मानंद के गतिविधियों की सराहना की ।पूरे कार्यक्रम में सबसे रोचक बात यह रही कि सबने छत्तीसगढ़ी में ही अपना उद्बोधन किया। अंत मे कक्षा 9 के 21 छात्राओ(हिंदी माध्यम )व 38 छात्राओ ( अंग्रेजी माध्यम) को जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरस्वती सायकल वितरण किया गया । । इन सभी बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मार्गदर्शन एच् म मोनाल दिग्रस्कर एवं शिवांगी शुक्ला, सुनीता साहू के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में व्याख्याता अशोक देवांगन , जगदीश दुबे मंच संचालन गोविंद सूर्यवंशी एवं श्रीमती श्वेता दयलानी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्रीमती श्वेता दयलानी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में SAGES के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles