छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

खनिज कार्यालय के पीछे गलियारा बना बाइक स्टैंड,आने-जाने में लोगों को समस्या …

जांजगीर चांपा। जिले के कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल निर्धारित जगह के बदले खनिज कार्यालय के पीछे लोगों के आने-जाने के लिए बने गलियारे में खड़े कर रहे हैं, मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यही बाइक स्टैंड है। दर्जनों की तादात में मोटरसाइकिल खड़े होने से कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर कार्यालय के पीछे खनिज खनिज विभाग की दफ्तर है, ठीक उसके पीछे ही मोटरसाइकिल दोनों तरफ खड़ा किए जाने से गुजरने वाले लोगों को तकलीफें होती है। यह स्थिति सालों से बनी हुई है कर्मचारियों के द्वारा बाइक खड़ा किए जाने से वह बाइक स्टैंड में तब्दील हो गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

ताज्जुब की बात तो यह है कि इस कार्यालय के पीछे से कई बड़े सरकारी अफसर का आना-जाना भी लगा रहता है और कई सरकारी कार्यालय भी संचालित है लेकिन कोई अधिकारी इसके लिए मन नहीं करते है। वहीं जानकारों की माने तो कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ विभिन्न कर्मचारी अपनी मोटरसाइकिल धूप व चोरों से बचने के लिए परिसर के बदले कार्यालय के गलियारे में ही खड़ा करते हैं, इस मामले में जिले के अधिकारियों को अपने ही बनाए गए नियम को पालन करने की जरूरत है,लिहाजा अगर सरकारी ही कर्मचारी ही इस तरह से पार्किंग करते हैं तो आम लोगो को होने वाले समस्या का क्या होगा, अब देखना होगा कि इस मामले में जिले के अधिकारी किस तरह से संज्ञान लेते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles