छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

शहर कांग्रेस कमेटी ने किया केंद्र सरकार का पुरजोर विरोध …

img 20240302 wa0033692995942581175412 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार आज केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज हटरी बाजार चाम्पा में नगर के कांग्रेजनो ने जमकर विरोध किया व केंद्र सरकार हाय हाय, मोदी सरकार इस्तीफा दो, बहोत हुई महंगाई की मार, होश में आओ मोदी सरकार, के नारों के साथ भारी आक्रोश कांग्रेसजनो के साथ आम जनता में भी दिखा और और हटरी बाजार में खरीदारों ने भी अपना विरोध जताया विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत वरिष्ठ कांग्रेसी उपकार सिंग ढिल्लो हरदयाल तंवर समद बेग अनिल मोदी पार्षद जिला प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता डुग्गु प्रधान एल्डरमैन अनिल गुप्ता शिवशंकर निषाद श्यामलाल देवांगन विष्णु गाड़ा जीवन बंजारे संजय साधवानी जफर अंसारी राम साधवानी सुमित चौहान इतवारी यादव मुकेश साधवानी तिहारु राम तेरस यादव गुड्डू पटेल बसंत भार्गव छबिलाल पटेल वीरू कश्यप देवलाल अर्जुन मार्कण्डेय खिकदास साहू सहित हटरी बाजार में कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कार्य अध्यक्ष सुनील साधवानी ने लहसुन की माला पहनकर किया व आभार अनिल मोदी ने किया

Related Articles