सिवनी के भूपेन्द्र देवांगन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में अटल बिहारी विश्वविद्यालय का किया प्रतिनिधित्व…
जांजगीर चांपा। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार द्वारा 27 एवं 28 नवंबर को राष्ट्रपति भवन एवं विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में ग्राम सिवनी (चांपा) के भूपेन्द्र देवांगन ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य ए डी एन बाजपायी के साथ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
इस कार्यशाला में पूरे भारत के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा प्रतिनिधि प्राध्यापक शामिल हुए। कार्यशाला में प्रथम दिवस का कार्यक्रम विज्ञान भवन नई दिल्ली में तथा द्वितीय दिवस का प्रथम सत्र आई आई टी दिल्ली तथा अंतिम सत्र राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ, कार्यशाला का समापन महामहिम राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु जी के उद्बोधन से हुआ, वर्तमान में भूपेन्द्र देवांगन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर शासकीय महाविद्यालय सकरी बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक (भौतिक शास्त्र) के पद कर कार्यरत हैं, साथ ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में संघनित पदार्थ भौतिकी विषय में पी.एच.डी. कर रहे हैं। देवांगन ने यह साबित कर दिया कि अगर आपमें किसी कार्य के प्रति दृण इच्छाशक्ति है तथा उसे पाने के लिए सही दिशा में कार्य करते हैं तो अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार तथा एक गांव से निकल कर इस प्रकार की उपलब्धि प्राप्त करने कल परिजनों, इष्ट मित्रों सहित पूरे गांव में हर्ष का माहौल है।