छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा कर्मचारी नेता एवं व्याख्याता मनोज तिवारी को अर्धवार्षिकी पूर्ण करने पर दी गई विदाई …

जांँजगीर-चांपा।  गरिमामय कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति उपरांत व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा तथा पूर्व प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मनोज कुमार तिवारी का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अभ्यागत श्री तिवारी सहित मंचस्थ अतिथियों ने सर्वप्रथम सरस्वती मांँ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मनोज कुमार तिवारी सहित विशिष्ट अतिथियों हरिराम जायसवाल ए पी सी समग्र शिक्षा एवं पूर्व प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, श्रीमती जयंती दुबे पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, धन्य कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष, दिनेश सोनवान ए पी सी समग्र शिक्षा, श्रीमती हेमलता शर्मा ए पी सी समग्र शिक्षा, व्ही एस परिहार जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जांँजगीर-चांपा एवं जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, रविंद्र राठौर जिला अध्यक्ष सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन जांँजगीर चांपा का पुष्प गुच्छ एवं पुष्प हार से संगठन के पदाधिकारियों ने आत्मीय अभिनंदन किया। कार्यक्रम का काव्यमय संचालन कर रहे।

img 20240329 wa00278153396291191590940 Console Corptech

वरिष्ठ पदाधिकारी रविंद्र द्विवेदी ने सर्वप्रथम अध्यक्षीय उद्बोधन प्रदान करने के लिए धन्य कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष को आमंत्रित किया उन्होंने अपने उद्बोधन में श्री तिवारी के शिक्षकीय संगठनात्मक एवं सामाजिक सरोकार का जिक्र करते हुए सदैव इन क्षेत्रों में क्रियाशील रहने का विश्वास जताते हुए उनके स्वास्थ्य हित एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। तिवारी जी के बाल सखा हरिराम जायसवाल ने अपने उद्बोधन में शिक्षा जगत संगठन एवं सामाजिक दृष्टिकोण से उनके योगदान को संस्मरण करते हुए साथ बिताए पलों पर प्रकाश डाला। श्रीमती जयंती दुबे ने अपने उद्बोधन में श्री तिवारी का जिक्र करते हुए कहा हर विषय पर मुझे उनका सहयोग प्राप्त होता रहा वे शिक्षा एवं संगठन के सजग प्रहरी के रूप में सदैव अग्रणी रहे। व्ही एस परिहार जी ने शिक्षा एवं संगठन को निरंतर प्रगति के सोपान की ओर अग्रसर करने तथा स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार के लिए उनकी प्रशंसा की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। दिनेश सोनवान ए पी सी समग्र शिक्षा ने इस अवसर पर श्री तिवारी के द्वारा किए गए गौरवशाली शिक्षा स्वास्थ्य एवं संगठन के क्षेत्र में किए जा रहे सद्कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल स्वास्थ्य की कामना की। रविंद्र राठौर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिलाध्यक्ष ने श्री तिवारी को पितृतुल्य बतलाते हुए अपनी भावनाएंँ व्यक्त करते हुए कविता सुनाई साथ ही तिवारी जी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंचस्थ अतिथियों सहित सभी ने सेवानिवृत्त मनोज तिवारी जी को शाल, श्रीफल, कलम, डायरी भेंट कर अपनी भावनाएंँ व्यक्त करते हुए सम्मान किया। जिला इकाई की ओर से धन्य कुमार पांडेय जिलाध्यक्ष की अगवाई में पदाधिकारियों सहित श्री तिवारी को श्रीफल, कलम, डायरी एवं शॉल भेंट कर सम्मान किया गया। जिला इकाई की ओर से विजय थवाईत ने सम्मान पत्र का वाचन किया तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों सहित उपस्थित साथियों ने श्री तिवारी को सम्मान पत्र भेंट किया।

होली मिलन अंतर्गत सभी ने गुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे का अभिनंदन करते हुए बधाइयांँ प्रेषित की तथा साथ में समूह फोटो लिए। उक्त कार्यक्रम में संगठन मंत्री भुवनेश्वर देवांगन, राजेंद्र जायसवाल जिला उपाध्यक्ष, एसपी सिदार जिला उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ श्रीमती निशा पटेल, वरिष्ठ सदस्य श्रीमती मीना नामदेव, लोमशराम श्रीवास तहसील अध्यक्ष नवागढ़, नारायण प्रसाद साहू ब्लॉक अध्यक्ष बम्हनीडीह, प्रदीप श्रीवास जिला कार्यकारिणी, पंचराम तंबोली वरिष्ठ सदस्य, वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर तिवारी, सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक जिलाध्यक्ष हरीश गोपाल, समग्र शिक्षक जिला सचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष विनोद भारती एवं साथी वरिष्ठ सदस्य रामकिशोर देवांगन एवं साथी पदाधिकारीगण सदस्यगण विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles