
जांजगीर चांपा। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जिले में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। ,इन मतदान केंद्रों को विशेष रूप से तैयार कर आकर्षक बनाया जा रहा है । बम्हनीडीह विकास खंड में शा. प्राथमिक शाला भागोडीह को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है ।केंद्र की पुताई एवम पेंटिंग का कार्य प्रधान पाठक गीतिका गबेल द्वारा कराया जा रहा है। दीवालो में विशेष चित्रकारी के साथ मतदान हेतु प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखे गए है ।विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी दीवान एवम सीईओ कुबेर सिंह उरेती द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया।प्रधान पाठक गीतिका गबेल द्वारा बताया गया की पेंटिंग का कार्य पूर्ण हो गया है निर्वाचन तिथि के पूर्व प्रवेश द्वार एवम सेल्फी प्वाइंट भी बन जायेगा एवम पूरे केंद्र को गुब्बारों से सजाया जाएगा।यह मतदान केंद्र सिर्फ गांव ही नही बल्कि आसपास के लोगो के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गया है।