चांपा। संकुल केंद्र सोंठी में शनिवार को विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में छात्र छात्राओं द्वारा अनेक तरह के खाने पीने के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जिसका छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाकर भरपूर आनंद लिया।अभिभावकों व शिक्षको ने खरीददारी कर उनका उत्साह बढ़ाया।इस बाल मेले के मुख्य अतिथि बीईओ एम डी दीवान थे अन्य अतिथियों में हाईस्कूल के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सरोजनी देवी जायसवाल, बाबूलाल जायसवाल सरपंच पुष्पा देवी सूर्यवंशी,संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कंवर थे।अतिथियो ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।
बाल मेले में स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाने पीने के व्यंजन चाट , गुपचुप,चाउमीन , मंचूरियन, इडली , समोसे , फ्रूट सलाद , भजिया , भेलपुरी , पान आदि के स्टाल लगाए थे । इसमें अतिथियो , अभिभावकों एवं शिक्षकों , छात्र छात्राओं पहुँचकर खरीदारी कर व्यंजन का स्वाद लिया और उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजन को देखकर लोग प्रभावित हुए । इस मौके पर सीएसी के पी राज ,संतोष सिंह , विवेक राठौर , नवीन राठौर , देवकुमार सूर्यवंशी , नंदलाल यादव , अशोक राज , ममता जायसवाल,अंजू राठौर सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
आत्मनिर्भरता का पाठ सीखते है छात्र –
बीईओ एम डी दीवान ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं में आत्मनिर्भरता बढ़ती है ।वे जागरूक होते है । उनकी प्रतिभा को सामने आती है और वे शिक्षा के साथ साथ सामाजिक सरोकार से भी जुड़ते है ।