Uncategorized

टीआई और तहसीलदार पर गिरी गाज, डिप्टी सीएम ने किया सस्पेंड, देखे मामला…

img 20240715 wa00066402231751217885273 Console Corptech

रायपुरपहली बार बालोद जिला पहुंचे प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई की। लॉ इन ऑर्डर स्थिति बिगड़ने मामले में एक थाना प्रभारी एवं राजस्व मामले में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया हैं। गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवरी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को निलंबित किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा आज बालोद जिले के दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने मौके पर ही शिकायतों के चलते कड़ी कार्रवाई करते हुए बालोद जिले के गुरूर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे को लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के मामले में सस्पेंड किया वहीं देवी के तहसीलदार नीलकंठ जन बंधु को लेनदेन के मामले में सस्पेंड कर दिया यह शिकायत आज स्थानीय लोगों ने गृह मंत्री के सामने रखी थी आपको बता दें कि थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे को लेकर काफी सारी शिकायत है गृह मंत्री के सामने रखी गई है वहीं कुछ आरक्षकों के संदर्भ में भी शिकायतें रखी गई है जिनके द्वारा सटोरियों के साथ बैठक करने और लेनदेन संबंधी शिकायतें शामिल हैं वहीं नक्सल मोर्चे पर गृह मंत्री ने बयान दिया है कि पूरे बस्तर को साफ करके रहेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

आपको बता दें कि आज एक दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री विजय शर्मा रहे जहां उन्होंने बालोद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं से बैठक की जिसके बाद विश्व जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान हुई पार्षद कुंती सिंह ने अपनी शिकायत और कार्रवाई न किए जाने संबंधित बातों को गृह मंत्री के सामने रखा था वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने भारी बैठक में खड़े होकर थाना प्रभारी की शिकायत को गृह मंत्री के समक्ष रखा था जिसको लेकर गृह मंत्री ने सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बैठक के बाद मौके पर ही इन दो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Related Articles