Uncategorized

ऑनलाइन शॉपिंग से मंगाए धारदार हथियार और पिस्टल नुमा लाइटर बरामद …

img 20240719 wa00046840821533931616958 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अपराध नियंत्रण कार्यवाही के अंतर्गत धारदार हथियार तथा पिस्टल नुमा लाइटर हुए जप्त।ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू छुरी एवं पिस्टल नुमा लाइटर को किया गया बरामद।ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से धारदार व बटन दार चाकू पिस्टल नुमा लाइटर मंगाने वाले के विरुद्ध चलाया गया विशेष अभियान

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्यवाही कर रही है, इसी तारतम्य में अवैध रूप से धारदार हथियार बटन दार चाकू तथा पिस्टल नुमा लाइटर इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी, चूंकि इस प्रकार के हथियारो से अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है। कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई, जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं , ऐसे लोगों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मंगवाने का कारण पूछा गया, जिसमें कुछ लोगों द्वारा घरेलू कार्य एवं कुछ युवकों द्वारा फैशन के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू तथा पिस्टल नुमा लाइटर इत्यादि मंगाये थे। सभी को बरामद किया गया एवं इनके धारकों को समझाइश दिया गया। तथा इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइए दी गई। साइबर सेल द्वारा की गई इस कार्यवाही में लगभग 35 चाकू एवं 08 पिस्टल नुमा लाइटर बरामद किया गया है , जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू भी शामिल है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पाए गए कि मंगाया चाकू युवा वर्ग के लोग हैं जिसमें ज्यादातर 20 से 25 साल के युवाओं की संख्या अधिकतम पाई गई इस हेतु पालक अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दे।

उपरोक्त बरामद किया गया चाकू एवं एयरपिस्टल फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए थे। भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा, साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जावेगी।

उक्त कार्यवाही पर्यवेक्षण अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुर्रे के नेतृत्व में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, ASI विवेक कुमार सिंह, प्रधान आर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर. सिदार सिंह पैकरा, रोहित कहरा, आनंद सिंह, अर्जुन यादव म.आर दिव्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles