प्रधान पाठक ने अपने खर्चे से बांटे बच्चों को टाई,बेल्ट एवं अन्य सामग्री,बच्चो के खिल उठे चेहरे …

चांपा। विकासखंड बम्हनीडीह के शासकीय प्राथमिक शाला भागोडीह के प्रधान पाठक गीतिका गबेल ने स्वयं के खर्चे से शाला में अध्ययनरत बच्चों को टाई एवं बेल्ट के साथ साथ अन्य सामग्री प्रदानकर अनुकरणीय पहल की है।सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार अध्ययन कराया जाता है।
सामाजिक सरोकार की दिशा में जरूरतमंद बच्चों को प्रधान पाठक द्वारा सहायता की जाती है ताकि कोई भी शिक्षा से वंचित न हो। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें शिक्षा प्रदान की जाती है। प्रधान पाठक गीतिका गबेल ने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों को पुस्तक और गणवेश प्रदान की जाती है।गणवेश के साथ टाई,बेल्ट हो तो बच्चों में एकरूपता के साथ सुंदरता बढ़ जाती है उनमें समानता की भावना का विकास होता है और बच्चों में अनुशासन , पढ़ाई के प्रति जिम्मेदारी,आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है।जिससे विद्यालय आने में उनकी रूचि बढ़ती है और विद्यालय में घर जैसा माहौल मिलता है इसलिए बच्चों को समय समय पर कुछ न कुछ प्रदान किया जाता है ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़े और ताकि वे मन लगाकर पढ़ाई कर सके।प्रधान पाठक द्वारा विद्यालय में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है जिसमे पालकों के अलावा जनप्रतिनिधि,समाजसेवीयो को स्कूल से जोड़कर विद्यालय के विकास के लिए पहल की जाएगी।शासन के न्यौता भोज जैसे कार्यक्रम का क्रियांवयन कराकर भी सामुदायिक भागदारी में सहभागिता बढ़ रही है।नवोदय विद्यालय की व्यापक तैयारी भी स्कूल में करायी जा रही है।