Uncategorized

हाईटेंशन तार से लटका युवक, पुलिस कर रही उतारने की कोशिश …

img 20240903 wa00422085520556579408992 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में मानसिक रूप से कमजोर एक युवक 66 हजार KV हाईटेंशन तार में लटका हुआ है। ग्राम मेऊ और रसोटा से होकर हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है। लाइन में अभी करंट प्रवाहित नहीं है।पुलिस टीम पहुंची हुई है और युवक को नीचे उतरने का प्रयास जारी है,मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।आज दोपहर 1 बजे युवक 100 फिट ऊंचे हाई टेंशन तार के टावर में चढ़ गया और तार को पकड़कर झूलता रहा।सड़क पर चल रहे लोगों की नजर पड़ी। पहले तो उसे उतरने के लिए आवाज लगाई। लेकिन वह नहीं उतरा। घटना की जानकरी होते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस टीम युवक को उतारने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक 66 हजार KV के तार लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण से अभी तार में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles