चांपा। स्थानीय अग्रवाल सेवा संघ के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्र समाज के संस्थापक श्री अग्रसेन महाराज की जयंती गुरुवार 3 अक्टूबर को परम्परानुसार धूमधाम से मनायी जावेगी।
इस मौके पर दोपहर 3.30 बजे ओम सिटी परिसर से धूमधाम के साथ गाजे-बाजे सहित महाराज अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा श्रीराम मंगलम भवन तक निकाली जायेगी। इस वर्ष अयोजित अग्रसेन जयंती समारोह 2024 के मुख्य अतिथि चंद्रपुर (रायगढ़)निवासी उद्योगपति एवं समाजसेवी रामावतार अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि रायगढ़ निवासी उद्योगपति तथा समाजसेवी कमल अग्रवाल हॉंगे। यह जानकारी देते हुए अग्रवाल सेवा संघ के अध्यक्ष जगदीश मोदी, सचिव अखिलेश मोदी तथा कोषाध्यक्ष किशोर मोदी ने बताया कि इस वर्ष अग्रसेन जयंती समारोह के तहत समाज के विविध वर्गों के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन रविवार 29 सितम्बर से प्रारंभ किया गया जिसका समापन अग्रसेन जयंती समारोह के साथ होगा। समारोह के दिन निकाली जाने वाली महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा में पुरूषों के लिए सफेद कुर्ता-पैजामा तथा महिलाओं के लिए लाल व पीली साड़ी का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। समारोह में अतिथियों द्वारा स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने सहित समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा।
अग्रसेन जयंती पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा लायंस चौक,थाना चौक, रानी रोड, कदंब चौक,सदर बाजार, डोंगाघाट चौक, मोदी चौक होते हुए समारोह स्थल श्रीरामबाड़ा पहुंचेगी, जहां आरती की थाल सजाओ, बैनर बनाओ तथा अग्रसेन बनो स्पर्धा के साथ समारोह का आयोजन किया गया है। मार्ग में अनेक जगहों पर शोभा यात्रा में शामिल अग्र बंधुओं का स्वागत स्वल्पहार तथा कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम से किया जाएगा।