चांपा। शासकीय बालक प्राथमिक शाला पोड़ीशंकर से पदोन्नति होकर प्रधान पाठिका शासकीय प्राथमिक शाला कोटाडबरी जाने पर शिक्षिका का विदाई समारोह विद्यार्थियों व ग्रामीणों की उपस्थिति में रखा गया। सहायक शिक्षिका धर्म ज्योति मिंज ने लंबे समय तक शाला में अपना विशेष योगदान दिया। आयोजित विदाई समारोह में संकूल प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई । शिक्षिका ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल के बच्चों से ज्यादा बेहतर परिणाम देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चे और माता-पिता यदि नियमित अभ्यास, गृह कार्य और अनुशासन पर ध्यान दें, तो सबसे बेहतर परिणाम लगातार बने रहेंगे।कार्यक्रम में रामकृपाल डड़सेना, खीकबाई गढेवाल , स्वेता शुक्ला , गीता दुबे , उदिता सिंह सिसोदिया. पुर्णिमा जायसवाल, नरेन्द्र कुमार साहू , भूषण लाल देवांगन , सरोज कुमार बंजारे, प्रेमलता कहरा, शारदा चौहान की उपस्थिति में विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी ।