Uncategorized

बीईओ ने किया बारहवीं बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण , केन्द्राध्यक्षो को दिए निर्देश …

img 20250301 wa00287108690154222785115 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड परीक्षा शनिवार को हिंदी विषय के पर्चे के साथ शुरू हुई ।बम्हनीडीह ब्लॉक में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है । ब्लॉक में 1799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

बीईओ एम डी दीवान ने पंडित देवीधर दीवान हायर सेकेंडरी अफरीद , हाईस्कूल भंवरेली , स्वामी आत्मानंद स्कूल बम्हनीडीह एवं हाईस्कूल पोड़ीशंकर का निरीक्षण किया । उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था और परीक्षार्थियों की जानकारी ली । उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षो को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा के पेपर की गोपनीयता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दे । बोर्ड के नियमो के अनुरूप सुव्यवस्थित सुचारू रूप से परीक्षा का संचालन करे । किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश होने न दे । केंद्रों में पेयजल , शौचालय व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर निर्देश दिए ताकि परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो ।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

बीईओ की टीम में सुशील शर्मा , रश्मि मिश्रा , ममता जायसवाल , मंजूलता साहू शामिल थे । वही बीआरसी हीरेन्द्र बेहार की टीम ने चांपा नगर के परीक्ष केंद्रों स्वामी आत्मानंद , लायंस स्कूल , बरपाली स्कूल एवं कन्या स्कूल का निरीक्षण किया सभी जगह सुव्यवस्थित परीक्षा संप्पन हुई। बीआरसी की टीम में धन्य कुमार पांडेय , मीनाक्षी मानसर एवं राजेश बरेठ शामिल थे ।

Related Articles