पुलिस अधीक्षक ने जारी की ट्रांसफर लिस्ट, साइबर सेल प्रभारी हटाए गए,चांपा में सट्टा के मालमे में हुई थी शिकायत …

जांजगीर-चांपा। जिले में पुलिस महकमे में लंबे समय से चल रहे बदलाव की अटकलों पर विराम लगाते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आखिरकार टीआई और एसआई स्तर के अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में साइबर सेल प्रभारी का तबादला सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है।
साइबर सेल के प्रभारी को हटाकर अब नवागढ़ थाने की कमान सौंपी गई है। चांपा क्षेत्र में हाल ही में सट्टा कार्रवाई के दौरान साइबर टीम पर अवैध वसूली और उगाही के गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, बल्कि जिले की पुलिस छवि को भी धूमिल किया था।

यह मामला इतना बड़ा हो गया कि क्षेत्रीय विधायक ने इसे विधानसभा में भी उठाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग में बदलाव की मांग उठने लगी थी। आखिरकार पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए साइबर सेल के प्रभारी को उनके पद से हटा दिया।
लंबे समय से जमे कर्मचारियों पर भी हो सकती है कार्रवाई – सूत्रों के अनुसार, साइबर सेल में लंबे समय से तैनात अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इन कर्मियों पर भी अवैध वसूली और उगाही में लिप्त होने के आरोप हैं। कहा जा रहा है कि ये अधिकारी अपने पद पर लंबे समय से जमे हुए थे और साइबर सेल का दुरुपयोग कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे।
पुलिस महकमे में सुधार की कवायद जारी – पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की इस कार्रवाई को विभाग में अनुशासन और सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और पुलिस की छवि को सुधारने के लिए यह ट्रांसफर लिस्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
फिलहाल, ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के बाद विभाग में हलचल मची हुई है, और आने वाले दिनों में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब देखना होगा कि साइबर सेल में और किन अधिकारियों पर गाज गिरती है और जिले में पुलिस सुधार के अन्य क्या कदम उठाए जाते हैं।