Uncategorized

नवोदय विद्यालय में चयनित छात्रों का बीईओ ने किया सम्मान …

img 20250327 wa00377548576229855860817 Console Corptech

चांपा। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में विकासखण्ड बम्हनीडीह से चयनित पांच छात्रों को गुरुवार को बीआरसी भवन में सम्मानित किया । बीईओ एम दीवान , बीआरसी हीरेन्द्र बेहार एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविन्द्र राठौर के आतिथ्य में मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

जवाहर नवोदय परीक्षा में इस वर्ष बम्हनीडीह ब्लॉक से रुचिका रात्रे सेजस बम्हनीडीह , प्रांजल खूंटे प्राथमिक शाला तालदेवरी ,निधि कहरा एवं अतुल्य देवांगन सरस्वती शिशु मंदिर बिर्रा , दुष्यन्त कश्यप जय भारत हायर सेकेंडरी स्कूल बिर्रा का चयन हुआ है । सम्मान समारोह कल संबोधित करते हुए बीईओ एम डी दीवान ने कहा कि कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर इस वर्ष नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए प्रत्येक स्कूल में अच्छी तैयारी कराई कराई गई थी । परीक्षा के पूर्व तीन चार बार ब्लॉक स्तर पर मॉक टेस्ट लेकर परीक्षा ली गयी थी एवं अच्छे नंबर वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया था । जिसका प्रतिसाद रहा कि हमारे ब्लॉक से पांच छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है । उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात सभी ऐसे ही पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करे । उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि आने वाले सत्र में शुरू से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा पर फोकस कर अच्छी तैयारी कराएंगे ताकि हमारे ब्लॉक से अधिक इसे अधिक छात्रों का चयन हो । बीआरसी हिरेद्र बेहार ने सभी चयनित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इसी तरह आगे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

शिक्षक नेता रविन्द्र राठौर ने कहा कि हमारे ब्लॉक् के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नही है । हर गतिविधि में ब्लॉक का स्थान जिले में प्रथम है । उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें मोटिवेट करें । उन्होंने कहा कि आने वाले सत्र में नवोदय परीक्षा , एमएसई परीक्षा पर हम सब विशेष फोकस करेंगे । इस मोहन यादव , लखन कश्यप , देवकुमार सूर्यवंशी , जीवन राठौर सहित चयनित छात्रो के पालक एवं ब्लॉक के शिक्षकगण उपस्थित थे ।

Related Articles