Uncategorized

चांपा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ हंगामा, 3 घंटे तक हुआ थाना का घेराव …

img 20250218 wa00006839892019655690273 Console Corptech

चांपा। नगर के घोबी पारा में बढ़ती अवैध शराब और नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ जनता का आक्रोश फूट पड़ा। पार्षद टीकम कंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने चांपा थाने का घेराव किया और अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई।

मामला तब गरमा गया जब बीते दिनों घोबी पारा में आई एक बारात में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस हिंसक झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जांजगीर जिला अस्पताल , बिलासपुर से रायपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान युवक रामधन पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी  गोविंदा (बम्हनीडीह) की मौत हो जाने से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया।पार्षद एवं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मोहल्ले में अवैध शराब और नशीली दवाओं की बिक्री से माहौल बिगड़ रहा है और अपराध बढ़ रहे हैं। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी ने थाना पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस घटना की चांपा थाने में मामला दर्ज हो गया है लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है इसकारण नगर का मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश है।इस तरह की घटना दुबारा न हो इसपर पुलिस को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष की नहीं सुनी भाजपा पार्षद थाने के घेराव के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष थवाईत भी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पार्षद टीकम कंसारी पुलिस के रवैये से इतने नाराज थे कि वे किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ यदुमणि सिदार ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इलाके में अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ और लोग अपने घर लौटे।इस घटना ने नगर में अवैध नशे के कारोबार और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आगे इस मुद्दे पर क्या ठोस कार्रवाई करती है।

चांपा का वार्ड नं 1 और 2 शराबियों और नशेड़ियों का बना गढ़ – चांपा के वार्ड नं 1 और 2 शराबियों एवं नशेड़ियों का गढ़ बन गया है। जहां आएदिन इस तरह की घटना आम बात हो गयी है। यहां नशेड़ियों द्वारा किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए युवा नही सोचते है और घटना करते है।इस पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है।पुलिस की कार्यशैली पर एक प्रश्न चिन्ह लग रहा है।चांपा पुलिस की पेट्रोलिंग भी पूरी तरह शून्य नजर आ रही है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे