
जांजगीर-चांपा। सीएम विष्णुदेव साय के कार्यालय के व्हाट्सएप चैनल से आप भी जुड़ सकते है. इसके लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करने होंगे. चैनल सब्सक्राइब करने के लिए इस लिंक पर क्लिक भी कर सकते है https://whatsapp.com/channel/0029VaJ913fDzgTFi7Z4Mw2R


बता दें कि इससे पहले मोबाइल नंबर और ई -मेल आईडी जारी किए गए थे. आगंतुकों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री निवास कार्यालय द्वारा दो मोबाइल नंबर 7024529444, 7024826444 तथा दूरभाष नम्बर 0771-2331001 जारी किया गया है। इसके अलावा ईमेल के पते cgcmo2023@gmail.com पर पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय लिया जा सकता है।