

🔴 जांजगीर-चांपा में “खेलो-इंडिया” के तहत खेल मैदान निर्माण की स्वीकृति हेतु विधायक ब्यास कश्यप ने मंत्री टंकराम वर्मा को दिया पत्र …


जांजगीर-चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने जिले में “खेलो-इंडिया” योजना के तहत खेल मैदान निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा को भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि जिले में खेलो-इंडिया के तहत के राज्य बजट में राशि का प्रावधान है तथा खेल मैदान निर्माण के लिए स्थान चयनित कर डीपीआर तैयार की जा चुकी है, लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति अभी लंबित है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि जांजगीर-चांपा में खेल मैदान निर्माण हेतु शीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि कार्य प्रारंभ हो सके।