Uncategorized

शिव नगर रास्ता विवाद: रेलवे ने दी 30 अगस्त तक की मोहलत, विधायक बोले हाईकोर्ट जाएंगे …

img 20250818 wa00511640371773669784644 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। शिव नगर वार्ड क्रमांक 23 में रेलवे विभाग द्वारा वर्षों पुराने आम रास्ते को बंद करने की कार्यवाही को लेकर आज सुबह उत्पन्न हुए विवाद और तनाव अब फिलहाल शांत हो गया है। सुबह रेलवे पुलिस रास्ता बंद कराने पहुँची थी, जिस पर मोहल्लेवासी सड़कों पर उतर आए और स्टेशन रोड पर चक्काजाम करने की स्थिति बन गई थी

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार प्रशांत पटेल, क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप सहित भाजपा और कांग्रेसी नेता मौके पर पहुँचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर आम जनता की समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान विधायक ब्यास कश्यप ने साफ कहा कि रास्ता बंद होने से आम जनता की मूलभूत सुविधाएँ प्रभावित होंगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

बातचीत के बाद रेलवे अधिकारियों ने रास्ता बंद करने की कार्रवाई फिलहाल टालते हुए 30 अगस्त तक का समय दिया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही पर निर्णय होगा। इस बीच विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि यदि जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों द्वारा मोहलत दिए जाने और विधायक की पहल के बाद शिव नगर का माहौल शांत हो गया। स्थानीय निवासियों ने विधायक ब्यास कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी समस्या को आवाज़ दी गई है।

Related Articles