
जांजगीर-चांपा। शिव नगर वार्ड क्रमांक 23 में रेलवे विभाग द्वारा वर्षों पुराने आम रास्ते को बंद करने की कार्यवाही को लेकर आज सुबह उत्पन्न हुए विवाद और तनाव अब फिलहाल शांत हो गया है। सुबह रेलवे पुलिस रास्ता बंद कराने पहुँची थी, जिस पर मोहल्लेवासी सड़कों पर उतर आए और स्टेशन रोड पर चक्काजाम करने की स्थिति बन गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार प्रशांत पटेल, क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप सहित भाजपा और कांग्रेसी नेता मौके पर पहुँचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर आम जनता की समस्या से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान विधायक ब्यास कश्यप ने साफ कहा कि रास्ता बंद होने से आम जनता की मूलभूत सुविधाएँ प्रभावित होंगी।
बातचीत के बाद रेलवे अधिकारियों ने रास्ता बंद करने की कार्रवाई फिलहाल टालते हुए 30 अगस्त तक का समय दिया है। इसके बाद आगे की कार्यवाही पर निर्णय होगा। इस बीच विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि यदि जनता की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे मामले को लेकर हाईकोर्ट जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों द्वारा मोहलत दिए जाने और विधायक की पहल के बाद शिव नगर का माहौल शांत हो गया। स्थानीय निवासियों ने विधायक ब्यास कश्यप को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी समस्या को आवाज़ दी गई है।