Uncategorized

बिहान की दीदियों की गूंज, आकाशवाणी रायपुर से “दीदी के गोठ” द्वितीय एपिसोड का प्रसारण …

img 20250918 wa00796759480402909424159 Console Corptech

जांजगीर चांपा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में शुरू की गई नई पहल दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम लगातार महिलाओं को प्रेरणा दे रहा है। जिसमें जिले की सभी ग्राम पंचायत में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम सुना।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

दीदी के गोठ कार्यक्रम का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की कहानियों को उनकी जुबानी सुनाकर समाज में आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास का संदेश फैलाना है। महिला सशक्तिकरण और गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का दूसरा एपिसोड आज प्रसारित हुआ। इस एपिसोड में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित जानकारी और लाभार्थियों की कहानियां प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर जनपद पंचायत पामगढ़ की ग्राम पंचायत मेऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता आनंद मिरी की उपस्थिति में दीदी के गोठ कार्यक्रम को सुना गया। इस दौरान उन्होंने स्व सहायता समूह की दीदियों से चर्चा करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250918 wa00804155602208459795820 Console Corptech

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला अजय साहू, शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार साहू, पुष्पेंद्र सिंह, अजय कुमार साहू सहित सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़ मणि शंकर कौशिक, अतिरिक्त सीईओ श्रीमती रूपलता बुनकर शामिल हुए। इसके साथ ही सभी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में दीदी के गोठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी ली गई। जिसमें जनप्रतिनिधि, स्वच्छता समूह सदस्य, प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राही, ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, आवास मित्र और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित  रहे।

Related Articles