Uncategorized

बावन परी का मजा लेते 3 आरोपी पकड़ाए …

img 20240815 wa0088587916106393493126 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा जिले भर में जुआ सट्टा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जुआ-सट्टा पर रोक लगाने लगातार जांजगीर-चांपा पुलिस कार्रवाई कर रही है।इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस ने 3 जुआरियों को पकड़ा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम नवागांव महानदी किनारे कुछ लोग ताश पत्ती से रूपयें पैसा का दांव लगाकर जुआ खेल रहें है। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेन्द्र कुमार जायसवाल के मार्ग-दर्शन में थाना स्तर पर टीम बनाकर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया जहां पुलिस को आते देख कुछ जुआरी मौके से भाग गये तथा मौके पर ताश पत्ती से दांव लगाकर जुआ खेलते आरोपी  महेंद्र क्रमार चौहान पिता खीखराम चौहान उम्र 34 साल साकिन खोरसी थाना शिवरीनारायण,फिरंगी पटेल पिता घसिया पटेल उम्र 35 साल साकिन गिधौरी थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार, लक्ष्मी प्रसाद चौहान पिता दुकालू चौहान उम्र 49 साल साकिन सिंघलदीप थाना शिवरीनारायण पकड़ाए। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 15,600/रू, 52 पत्ती तास को गवाहो के समक्ष बरामद किया गया आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सागर पाठक थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रआर तारिकेश पाण्डेय, आरक्षक तेरस साहू, द्वारीका साहू, रामकुमार कश्यप, श्रीकांत सिंह का सराहनिय योगदान रहा।

Related Articles