Uncategorized

शा उ मा वि बरपाली का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट …

img 20240526 wa0004760884975356867155 Console Corptech

चांपा। शा उ मा वि बरपाली चाम्पा में वर्ष 2023-24मे बोर्ड परीक्षा का परिणाम कक्षा 10वीं में 67.27%और कक्षा 12 वी में 55.56%रहा कक्षा 10मे गौरी तिवारी ने 88%अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान ,प्रशांत केवट 77.6%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, रोशनी खातून 76%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान रहा।वहीं कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में बबलू महतो ने 73%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा,कोमल बंजारे65%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही,और गौरी 64.8%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही ।वाणिज्य संकाय में दूरपति 76.3%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही ,प्रीति 65%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही,सोमदास 63.6%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।कला संकाय में गणेश 68%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा ,सरिता 67.6%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही नूतन65%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इन सभी बच्चों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष गणेश मोदी , अंजूम अंसारी, पत्रकार संघ चाम्पा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा,प्रेस क्लब चाम्पा के सचिव मूलचंद गुप्ता,वर्तमान पार्षद भूपेंद्र यादव एवं पूर्व पार्षद अमरजीत सिंह खटकर , पूर्व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष,प्रमोद सराफ,प्रताप सराफ,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अध्यक्ष जतिन्दरपाल, प्रदेश सलाहकार अनमोल सिंह,संभाग मिडिया प्रभारी रोहित कुमार आजाद, महिला विंग जिला अध्यक्ष श्रीमती माधुरी बरेठ, पंकज अग्रवाल,कौशल अग्रवाल इन सभी जनों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles